प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घुमंतुओं को आवास मुहैया कराया जाएगा: कविता जैन

हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने कहा कि प्रदेश में अब तक घुमंतुओं के तीन हजार परिवार चिन्हित किये गये हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मुहैया कराये जायेंगे। इसके अलावा, पांच जिलों में छात्रावास भी स्थापित किये जायेंगे, जहां रहकर घुमंतुओं के बच्चे शिक्षा अर्जित कर सकेंगे। जींद में एक ऐसा छात्रावास स्थापित किया जा चुका है।

कविता जैन ने आज दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल (डीसीआरयूएसटी) में आयोजित विमुक्त घुमंतु जन जातीय राज्य स्तरीय खेल उत्सव-2019 का शुभारंभ किया। विमुक्त घुमंतु जन जाति कल्याण संघ, क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में आयोजित द्वितीय राज्य स्तरीय खेल उत्सव में प्रदेश भर से करीब 700 महिला-पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा की खेल नीति विश्व की सर्वश्रेष्ठ एवं अनुकरणीय खेल नीति है। हर वर्ग के युवक-युवतियों को इसका लाभ उठाते हुए स्वर्णिम भविष्य निर्माण की दिशा में आगे बढऩा चाहिए। विमुक्त घुमंतु जन जातियों की खेल प्रतिभाओं को भी इन अवसरों का पूरा लाभ उठाना चाहिए।

More videos

See All