ऊना जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह में सुरेश भारद्वाज करेंगे शुभारंभ Update: Saturday, August 3, 2019 @ 4:25 PM मुख्यमंत्री हरित विद्यालय अभियान का आगाज 7 को, जयराम धर्मशाला में करेंगे समापन धर्मशाला। हिमाचल शिक्षा बोर्ड (Education

 हिमाचल शिक्षा बोर्ड के मुख्यमंत्री हरित विद्यालय अभियान का आगाज 7 अगस्त को होगा। अभियान का आगाज शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज (Education Minister Suresh Bhardwaj) ऊना जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह में करेंगे। वहीं, अभियान का समापन 17 अगस्त को सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) धर्मशाला में करेंगे। यह जानकारी हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने दी।

हिमाचल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज के दौर की सबसे बड़ी जरूरत है। जब पर्यावरण साफ होगा तभी मानव जीवन संभव है। पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी है कि हर व्यक्ति इस दिशा में आगे आए। जब तक हर व्यक्ति इस दिशा में सहयोग नहीं करेगा तब तक आशातीत परिणाम आने संभव नहीं हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए हम अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाएं। इस अभियान को जन आंदोलन बनाकर अधिक से अधिक पौधे लगाने का प्रयास करें। रोपे गए हर पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी लें।

More videos

See All