सांसदों को ट्रेनिंग, बीजेपी का 'अभ्यास वर्ग' शुरू

राजधानी दिल्ली में आज से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसदों और मंत्रियों के लिए दो दिवसीय 'अभ्यास वर्ग' का आयोजन होगा. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में सभी सांसदों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है. पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी बीजेपी सांसदों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के मौजूद हैं.
पार्टी की तरफ से सभी बीजेपी सांसदों को 3 और 4 अगस्त को दिल्ली में ही रहने और अभ्यास वर्ग में शामिल होने का निर्देश दिया गया है. इस कार्यक्रम की शुरुआत बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के उद्घाटन भाषण से होगी. दो दिवसीय कार्यक्रम में कुल 9 सेशन होंगे. कार्यक्रम का समापन रविवार की शाम को पीएम मोदी के मार्गदर्शन भाषण के साथ होगा.
आज शाम 6 बजे गृहमंत्री अमित शाह का भाषण होगा, जिसकी थीम लोकसभा क्षेत्र और संगठन है. साथ ही इस अभ्यास वर्ग कार्यक्रम के एक सत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सांसदों को संबोधित करेंगे. इसके बाद अगले हफ्ते शनिवार और रविवार को इस तरह का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग कार्यक्रम सांसदों के निजी स्टाफ के लिए रखा गया है. जिसमें राजनाथ सिंह रविवार को एक सत्र को संबोधित करेंगे.

More videos

See All