उज्ज्वला योजना में डबल बोनस, अब दूसरी रिफिल भी मुफ्त में देगी झारखंड सरकार

झारखंड सरकार अब उज्ज्वला योजना के लाभुकों को दूसरी रिफिलिंग भी मुफ्त में कराएगी. इसकी शुरुआत 23 अगस्त को जन्माष्टमी के मौके पर होगी. सीएम रघुवर दास ने नगर विकास व आवास विभाग की समीक्षा के दौरान इसकी घोषणा की. सूबे में अब तक 29 लाख परिवारों को एलपीजी कनेक्शन दिया जा चुका है. इसके अलावा 14 लाख परिवारों को 30 सितम्बर तक गैस कनेक्शन दिया जाएगा.

अब दूसरी रिफिल भी मुफ्त में 

बाद में सीएम ने ट्विटर पर भी इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि उज्ज्वला योजना के तहत झारखण्ड सरकार दूसरी रिफिल भी मुफ्त में देगी. जन्माष्टमी के अवसर पर इसकी शुरुआत की जाएगी. इससे राज्य की लाखों बहनों को लाभ मिलेगा.

समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने हर वार्ड में उज्ज्वला दीदी बनाने का निर्देश दिया. इनके जरिये ही सरकार 14 लाख नये परिवारों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है. बता दें कि झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां लाभुकों को गैस कनेक्शन देने के साथ सिलिंडर और चूल्हा मुफ्त में दिया जाता है. अब सरकार ऐसे लाभुकों को गैस की दूसरी रिफिल भी मुफ्त में कराएगी.

More videos

See All