आज़म के बेटे अब्‍दुल्‍ला आज़म को पुलिस ने फिर हिरासत में लिया

आजम खान के बेटे और समाजवादी पार्टी विधायक अब्‍दुल्‍ला आजम खान को पुलिस ने एक बार फिर हिरासत में ले लिया है. रामपुर में समाजवादी पार्टी की ओर से किए जाने वाले शक्ति प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे अब्‍दुल्‍ला को प्रिवेंटिव डिटेंशन में लिया गया है.

जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह का कहना है कि अब्‍दुल्‍ला को फिलहाल अस्‍थाई जेल में रखा गया है. अब्‍दुल्‍ला 150 से 200 लोगों को लेकर रामपुर में ही जा रहे थे. जबकि पुलिस ने उनको समझाया था कि यहां धारा 144 लगी हुई है. इस दौरान न रुकने पर पुलिस ने कार्रवाई की.
समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान पर हुई प्रशासनिक कार्रवाई के विराेध में रामपुर जा रहे पूर्व मंत्री और विधायक महबूब अली को गिरफ्तार कर लिया गया. महबूब अली अमरोहा से रामपुर जा रहे थे. इस दौरान विधायक से पुलिस की धक्‍का-मुक्‍की भी हुई.
गौरतल‍ब है क‍ि समाजवादी पार्टी के रामपुर से सांसद आजम खान पर की जा रही जिला प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में समाजवादी पार्टी ने शक्ति प्रदर्शन का ऐलान किया है. इसे देखते हुए रामपुर में पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है और धारा 144 लागू कर दी गई है. रामपुर के सभी एंट्री पॉइंट पर गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस के साथ ही पैरा मिलिट्री भी तैनात की गई है.

आजम पर रामपुर जिला प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगा रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को रामपुर कूच का निर्देश दिया है. बदायूं, संभल, मुरादाबाद, अमरोहा, पीलीभीत, बरेली, बिजनौर के सपा कार्यकर्ताओं को रामपुर पहुंचने का निर्देश दिया गया है.

सपा विधायक महबूब अली भी हुए गिरफ्तार
समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान पर हुई प्रशासनिक कार्रवाई के विराेध में रामपुर जा रहे पूर्व मंत्री और विधायक महबूब अली को गिरफ्तार कर लिया गया. महबूब अली अमरोहा से रामपुर जा रहे थे. इस दौरान विधायक से पुलिस की धक्‍का-मुक्‍की भी हुई.

महबूब अली को एसडीएम ने जैसे ही गाड़ी में बिठाया. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी गाड़ी पर लटक गए. इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं को किसी प्रकार गाड़ी से उतारा.

More videos

See All