कांग्रेस के 13 विधायकों ने कहा- किरण नेता प्रतिपक्ष मंजूर नहीं, प्रभारी गुलाम नबी को पत्र लिख जताई आपत्ति

विधानसभा के माॅनसून सत्र से ठीक पहले कांग्रेस की आपसी कलह जोर पकड़ गई है। पार्टी के 13 विधायकों ने कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद को पत्र लिखकर कहा है कि वे कतई नहीं चाहते कि किरण चौधरी नेता प्रतिपक्ष बनें। किरण ने स्पीकर को जब नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के लिए पत्र लिखा तो किसी विधायक की राय तक नहीं ली गई। इसलिए हमारे में से किसी एक को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाए।
पत्र में लिखा गया है कि 2 अगस्त से विधानसभा का माॅनसून सत्र शुरू हो रहा है। नेता प्रतिपक्ष का पद पहले इनेलो नेता अभय चौटाला के पास था। अब वे इस्तीफा दे चुके हैं और कांग्रेस के पास यह पद आ गया है। ऐसे में विधानसभा सत्र से पहले यह निर्णय लेना चाहिए।
इससे पार्टी को फायदा होगा। 28 जुलाई को लिखे गए पत्र काे लेकर फिलहाल कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कांग्रेस के कुल 17 विधायक हैं। इनमें कुलदीप बिश्नोई व रेणुका बिश्नोई हजकां विलय के बाद कांग्रेसी बने थे।

More videos

See All