पश्चिम बंगाल: 'दीदी के बोलो' को पहले दो दिन में आए दो लाख से अधिक कॉल

आम जनता तक पहुंच के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शुरू किए गए डिजिटल मंच 'दीदी के बोलो' को पहले दो दिन में दो लाख से अधिक फोन आए हैं। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि सोमवार को डिजिटल मंच के शुरू होने के बाद से अब तक इस पर दो लाख से अधिक फोन कॉल आ चुके हैं। वहीं कम से कम एक लाख लोगों ने हेल्पलाइन नंबर तथा वेबसाइट पर अपनी राय रखी है और समस्याएं बताई हैं।
सूत्रों ने कहा कि हम अब भी गिनती कर रहे हैं। बड़ी तादाद में प्रतिक्रिया मिल रही है। इससे पहले मंगलवार को हेल्पलाइन में कुछ तकनीकि खामियां आई थी और कुछ लोगों ने फोन कॉल नहीं मिलने की बात कही थी जिस पर दीदी के बोलो ट्वीटर हैंडल से जल्द खामियों को दुरुस्त किए जाने की बात कही गई थी।

More videos

See All