तीन तलाक: ‘पीएम मोदी ने सती प्रथा जैसी बुराई को खत्म किया है’

यह सिर्फ तुरंत वाला तीन तलाक ही खत्म नहीं हुआ है, बल्कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने सती प्रथा जैसी बुराई को खत्म किया है. जिस तरह से सती प्रथा पूरे देश पर एक कलंक थी, उसी तरह से तीन तलाक समाज पर बदनुमा दाग था. यह कहना है राफिया नाज़ का. राफिया देशभर में दौराकर बच्चों को योग सिखाती हैं. हाल ही में कुछ कट्टरपंथियों ने उन पर हमला भी किया था.

मंगलवार को राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास होने पर खुशी जाहिर करते हुए राफिया नाज़ ने कहा, जब कुरान शरीफ में हराम और हलाल सब बताया गया है. तुरंत तीन तलाक को भी हराम कहा है तो फिर क्यों हम तीन तलाक का समर्थन करें. केन्द्र सरकार ने भी कोई गलत नहीं किया है.

यह उन मुस्लिम महिलाओं के लिए उठाया गया एक अच्छा कदम है जो तीन तलाक से पीड़ित होकर यहां-वहां ठोकर खाने को मजबूर थीं. कुछ लोग यह सवाल भी उठा रहे हैं कि अगर पति जेल चला जाएगा तो महिला को गुजारा भत्ता कौन देगा. मेरा मानना तो यह है कि ऐसे पति के भरोसे जिंदगी गुजारने के बजाए केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं का लाभ उठाकर अपने पैरों पर खड़े हों.
 

More videos

See All