झारखंड कैबिनेट ने दी 25 प्रस्‍तावों को मंजूरी

राज्य कैबिनेट ने मंगलवार को कुल 25 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की। महत्वपूर्ण फैसलों में पारा शिक्षकों के बढ़े मानदेय के भुगतान के लिए राज्य योजना से 308 करोड़ रुपये निर्गत करने का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है। इससे समग्र शिक्षा के अंतर्गत विद्यालयों में कार्य करने वाले पारा शिक्षकों के बढ़े मानदेय (जनवरी 2019 से) का भुगतान होगा।
कैबिनेट ने देवघर के देवीपुर में प्लास्टिक पार्क की स्थापना के लिए संशोधित परियोजना को मंजूरी दी है। पूर्व में जहां 120 करोड़ खर्च करने का प्रस्ताव था, वहीं अब लागत 67.33 करोड़ रुपये होगी। इसी प्रकार केंद्र प्रायोजित कंप्रेहेंसिव हैंडलूम क्लस्टर डेवलपमेंट योजना के अंतर्गत गोड्डा में मेगा हैंडलूम क्लस्टर की स्थापना के लिए 76.57 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। पूर्व में तैयार प्रस्ताव से यह राशि लगभग सात करोड़ रुपये कम है।

More videos

See All