पटना मेट्रो का निर्माण करेगा दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, सीएम ने जल्द काम शुरू करने का दिया निर्देश

पटना मेट्रो रेल का निर्माण दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन करायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की समीक्षा की. 
मुख्यमंत्री ने इस प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू करने का निर्देश दिया. बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि जमीन अधिग्रहण की दिशा में कार्रवाई की जाये. बैठक के बाद नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में पटना मेट्रो के निर्माण का काम  दिल्ली मेट्रो से कराने पर आम सहमति व्यक्त की गयी. साथ ही जापान की एजेंसी जायका से इसके लिए लोन लेने की प्रक्रिया शुरू करने पर भी सहमति हुई. उन्होंने बताया कि पटना मेट्रो पर होनेवाले खर्च की 20% राशि राज्य और 20% राशि केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जायेगा. 
इस राशि से शीघ्र निर्माण  कार्य  शुरू  करने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया. पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड में स्टाफ की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू करने का भी निर्देश दिया गया. साथ ही मुख्यमंत्री ने भूमि अधिग्रहण के लिए समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. 

More videos

See All