Molitics Logo

संदेसारा बैंक घोटाला: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के दामाद से ईडी ने की पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के दामाद इरफान सिद्दीकी से 14,500 करोड़ के संदेसारा बैंक घोटाले मामले में पूछताछ की. पूछताछ करीब 9 घंटे चली और संदेसारा ग्रुप से संबधों को लेकर ईडी के अधिकारियों ने पुछताछ की.
संदेसारा ग्रुप के मालिक नितिन और चेतन संदेसारा अहमद पटेल के काफी करीबी है और आरोप है कि संदेसारा भाईयों ने अहमद पटेल के कहने पर ही दिल्ली के वसंत विहार में घर खरीदा और फिर उसे रेनोवेट करवा कर दामाद इरफान सिद्दीकी को रहने के लिये दिया. आरोप है कि वो घर बैंक घोटाले के पैसों से ही खरीदा गया था.