तीन तलाक बिल राज्यसभा में पास, जानिए PM मोदी, अमित शाह, रविशंकर प्रसाद ने क्या कहा

तीन तलाक बिल मंगलवार को राज्यसभा में पास हो गया. बिल पास होने के बाद PM मोदी के अलावा कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं आई हैं. PM मोदी ने तीन तलाक बिल को लेकर एक बाद एक कई ट्वीट किए.
PM मोदी ने लिखा, ‘तीन तलाक बिल का पास होना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है. तुष्टिकरण के नाम पर देश की करोड़ों माताओं-बहनों को उनके अधिकार से वंचित रखने का पाप किया गया. मुझे इस बात का गर्व है कि मुस्लिम महिलाओं को उनका हक देने का गौरव हमारी सरकार को प्राप्त हुआ है.’
PM मोदी ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘पूरे देश के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है. आज करोड़ों मुस्लिम माताओं-बहनों की जीत हुई है और उन्हें सम्मान से जीने का हक मिला है. सदियों से तीन तलाक की कुप्रथा से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को आज न्याय मिला है. इस ऐतिहासिक मौके पर मैं सभी सांसदों का आभार व्यक्त करता हूं.’
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘ट्रिपल तलाक बिल के पारित होने पर मैं देश भर की मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के अभिशाप से छुटकारा मिलने पर बधाई देता हूँ. इस ऐतिहासिक निर्णय से मोदी सरकार ने देश की मुस्लिम महिलाओं के लिए अभिशाप बने तीन तलाक से उन्हें मुक्ति देकर समाज में सम्मान से जीने का अधिकार दिया है.’
उन्होंने लिखा, ‘मैं राज्य सभा द्वारा तीन तलाक की कुप्रथा पर मोदी सरकार द्वारा लाये गए ऐतिहासिक मुस्लिम वुमन प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरिज बिल के पारित होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, क़ानून मंत्री जी, मंत्रिमंडल और लोक सभा एवं राज्य सभा के सभी सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ.’
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुस्लिम महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक दिन जब लोक सभा के बाद आज राज्य सभा में भी तीन तलाक़ क़ानून को मंज़ूरी मिल गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को किया वादा निभाया और उनको तलाक़-तलाक़-तलाक़ से मुक्ति दिलाई.’
उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं नरेंद्र मोदी सरकार का क़ानून मंत्री हूँ, राजीव गांधी सरकार का नहीं, न्याय के लिए हम मुस्लिम महिलाओं के साथ खड़े रहे हैं और आगे भी खड़े रहेंगे.’

More videos

See All