जब गहलोत ने सदन में कहा- जय श्रीराम, जानिए क्या है मामला

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को राजस्थान विधानसभा में ‘जय श्रीराम’ का उद्घोष करते हुए विपक्षी भाजपा पर निशाना साधा। विनियोग विधेयक पर हुई बहस पर अपने जवाब की शुरुआत में गहलोत ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को उनके जन्मदिन की बधाई दी। फिर उन्होंने राज्य में गत कुछ दिनों से हो रही अच्छी बारिश का भी जिक्र किया।उन्होंने कहा, ‘अच्छा मानसून आया है, उसके लिए सबको बधाई। जो चिंता की लकीरें हमारे माथे पर आ रही थीं, उनसे छुटकारा मिले उसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।’

नेता प्रतिपक्ष की ओर देखते हुए गहलोत ने कहा, ‘इंद्रदेव की बड़ी कृपा हुई, कह सकता हूं मैं। उन पर तो आपका कब्जा नहीं है खाली, जय श्रीराम।’ 

More videos

See All