कांग्रेस ने केजरीवाल से की मांग, शीला दीक्षित के नाम पर हो सिग्नेचर ब्रिज का नाम

दिल्ली कांग्रेस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सिग्नेचर ब्रिज का नाम पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत शीला दीक्षित के नाम पर रखने की मांग की है। प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र कुमार कोचर ने मुख्यमंत्री के नाम लिखे पत्र में कहा है कि, दिल्ली में शीला दीक्षित के निधन से क्षतिपूर्ति हुई है, उसकी भरपाई तो कभी पूरी नहीं की जा सकती है। 15 साल दिल्ली में जितना विकास शीला दीक्षित के नेतृत्व में हुआ, वह दिल्ली और हिंदुस्तान के इतिहास में एक मिसाल है।
उन्होंने एक से बढ़कर एक दिल्ली में फ्लाईओवर का निर्माण किया। पूरी दिल्ली में फ्लाईओवर का जाल बिछा दिया, जिससे आज दिल्ली की जनता को ही नहीं, पूरे देश को इसका लाभ मिल रहा है। सिग्नेचर ब्रिज भी शीला जी की ओर से एक बहुत बड़ी देन है। इस ब्रिज का निर्माण शीला दीक्षित ने अपनी देख रेख में करवाया। हालांकि सिग्नेचर ब्रिज का निर्माण पूरा होने में काफी समय लगा और आखिरकार बनकर कर अब तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी से निवेदन है कि इस ब्रिज का नाम स्वर्गीय शीला दीक्षित के नाम से रखा जाए।

More videos

See All