BJP को मात देने की रणनीति बनाने में जुटी हैं ममता बनर्जी

लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के भारी उलटफेर का सामना करने के कुछ दिनों बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी पर ध्यान देने का वादा किया था. अपने बयान के मुताबिक, बीते दो महीने में ममता बनर्जी अपना ज्यादा समय संगठनात्मक मामलों पर दे रही हैं, जिले के पार्टी नेताओं से मिल रही है और भाजपा को मात देने के लिए रणनीति बनाने की कोशिश में जुटी हैं.
इसमें शायद सबसे बड़ा कदम राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर को शामिल करना है. किशोर ने बीते पांच साल से ज्यादा समय में कई सरकारों को जिताने का काम किया है.
ममता बनर्जी की प्रशांत किशोर से अब तक दो चरण की बैठकें हो चुकी हैं. राजनीतिक विश्लेषक का मानना है कि कुछ फैसले, जैसे पार्टी कार्यकर्ताओं को भाजपा से कालाधन वापस करने को लेकर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करना, अवश्य छाप छोड़ेगा.

More videos

See All