नेताओं से मिल शाह ने जाना 'बागियों' का हाल, 3 बजे फिर करेंगे मंथन

कर्नाटक में सरकार गठन के मंथन को लेकर स्थानीय बीजेपी नेता नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं. इनमें जगदीश शेट्टार, अरविंद लिंबावली, मधुस्वामी, बोमाई समेत बीएस. येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र भी शामिल हैं. इस बैठक में भाजपा कर्नाटक में सरकार गठन को लेकर रणनीति बना सकती है.

कर्नाटक से पहुंचे बीजेपी नेताओं ने गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें राज्य की राजनीतिक स्थिति के बारे में जानकारी दी. स्थानीय नेताओं ने बागी विधायकों के इस्तीफे और अयोग्यता के मुद्दे पर जानकारी दी.बताया जा रहा है कि अमित शाह के मन में बागी विधायकों को लेकर कई तरह की शंकाए थीं, जिन्हें विधायकों ने दूर किया. जिसके बाद अमित शाह ने स्थानीय नेताओं से कहा कि वह इस पर पार्लियामेंट्री बोर्ड के अन्य सदस्यों से बात करेंगे. अभी अमित शाह-जेपी नड्डा संसद गए हैं, ऐसे में इस मुद्दे पर एक और बैठक दोपहर 3 बजे बुलाई गई है.

More videos

See All