टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ क्‍यों सहानुभूति दिखा रहे हैं केजरीवाल: मनोज तिवारी

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर टिप्‍पणी की है. उन्‍होंने कहा, हमने कुछ अख़बार देखे. साथ ही केजरावाल का ट्वीट देखा. केजरीवाल टुकड़े-टुकडे गैंग के साथ सहानुभूति क्यों दिखा रहे है? दिल्‍ली सरकार जेएनयू मामले में कार्यवाही क्‍यों रोके हुए है ?'
तिवारी ने आगे कहा कि दिल्‍ली सरकार सिर्फ 25 बसें ही लेकर आ रही है. सरकार चुने जाने के 54 महीने के बाद अब फिर विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सिर्फ 25 बसें देखकर हैरानी होती है. कच्ची कॉलोनियों के मामले में केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने केजरीवाल सरकार को ख़ुद कई बार चिट्ठी लिख कर कहा था कि वे कच्ची कॉलोनी को रेगुलराईज करना चाहते हैं. इसके लिए दिल्ली सरकार जल्द ड्राफ़्ट बना कर भेजे. लेकिन अब केजरीवाल इसके लिये ख़ुद ही वाहवाही लूटने में लगे हैं.
मनोज तिवारी ने कि उनकी मांग है कि केजरीवाल सरकार अब से कच्ची कॉलोनियों के लिये जो भी रजिस्ट्रेशन होंगे, महिलाओं के लिये निशुल्‍क रजिस्ट्री कराए.
 

More videos

See All