कांग्रेस कार्यकर्ता 25 जुलाई को घेरेंगे झारखंड विधानसभा, तैयारियों को दिया अंतिम रूप

सूबे झारखंड के कांग्रेस कार्यकर्ता 25 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेंगे। पूर्वी सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजीव रंजन के नेतृत्व में मंगलवार को तिलक पुस्तकालय बिष्टुपुर में बैठक हुई। इसमें आगामी 25 जुलाई को विधानसभा घेराव आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई गई।
संजीव रंजन ने कहा कि विधानसभा घेराव को लेकर युवा कांग्रेस तैयार है। जमशेदपुर शहर से सैकड़ों कार्यकर्ता दर्जनों गाडिय़ों से 25 जुलाई को सुबह छह बजे जुबली पार्क गेट से रवाना होंगे। इस आंदोलन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी श्रीनिवास उपस्थित होंगे। साथ ही पूरे झारखंड से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित होंगे।
विधानसभा का घेराव बेरोजगारी, जल, जंगल और जमीन, महिला सुरक्षा, बढ़ती आपराधिक घटनाएं, शिक्षा, मालिकाना हक आदि मुद्दों को लेकर किया जाएगा। बैठक में प्रदेश महासचिव डॉ. परितोष सिंह, सचिव राकेश साहू, पवन तिवारी, प्रशांत चौधरी, मो. नौशाद, मिंटू हेम्ब्रम, अमित कुमार, जगदीश महतो, देवाशीष घोष आदि मौजूद थे। 
 
 

More videos

See All