सोनभद्र हत्याकांड में 5 और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 34 सलाखों के पीछे

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में जमीनी विवाद में हुई 10 लोगों की हत्या मामले में पुलिस ने पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों का नाम दीनानाथ, रामधनी, हरिश्चंद्र, फूलचंद्र और विजय है. सोनभद्र मामले में अब तक कुल 34 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें से 16 लोग नामजद अभियुक्त हैं. इन नामजद अभियुक्तों में से मुख्य ग्राम प्रधान यज्ञ दत्त सिंह भी शामिल है. इस बीच राज्य मानवाधिकार आयोग ने मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव (गृह) से 4 सप्ताह में रिपोर्ट भी मांगी है. आयोग ने कहा है कि यह भी तय करें कि आगे से इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए क्या रास्ते हो सकते हैं. इस मामले में गिरफ्तार किए गए भदोही स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह को निलंबित कर दिया गया है. आला अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी कोमल सिंह के खिलाफ आरोप तय होने के बाद उन्हें नौकरी से निकाला जाएगा. वहीं समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने उम्भा गांव पहुंचकर घटना में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की और घटना की पूरी जानकारी ली. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने पीड़ितों के परिजनों को आश्वासन दिया कि सपा पूरी तरह से परिवार वालों के साथ है और न्याय दिलाने के लिए उनके साथ सड़क से संसद तक संघर्ष करेगी. क्या है मामला? सोनभद्र के घोरावल थाना क्षेत्र के मूर्तिया गांव में जमीन कब्जाने को लेकर फायरिंग हुई थी. गांव के बाहरी इलाके में सैकड़ों बीघा खेत है. जिस पर गांव के कुछ लोग पुश्तैनी तौर पर खेती करते आ रहे हैं. गांव वालों के मुताबिक इस जमीन का एक बड़ा हिस्सा प्रधान के नाम पर है. ग्राम प्रधान यज्ञदत्त ने एक आईएएस अधिकारी से 100 बीघा जमीन खरीदी थी. यज्ञदत्त ने इस जमीन पर कब्जे के लिए बड़ी संख्या में अपने साथियों के साथ पहुंचकर ट्रैक्टरों से जमीन जोतने की कोशिश की. स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. इसके बाद ग्राम प्रधान पक्ष के लोगों ने गांव वालों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई.

More videos

See All