गुजरात में साधु-संतों और वृद्धाश्रमों के अश्रितों का अब मुफ्त होगा इलाज

गुजरात सरकार अब वृद्धाश्रमों, विधवा आश्रम एवं अनाथ आश्रम तथा साधु-संतों व महंतों को चिकित्सा सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करवाएगी। वहीं सरकार ने राज्य के विधायकों से अनुरोध किया है कि वे अपनी तथा परिवार की चिकित्सा करवाने में सक्षम हैं इसलिए इसका खर्च राज्य सरकार पर न डालें। उन्हें यह सुविधा मुफ्त में ही उपलब्ध करवायी गयी है।
राज्य के स्वास्थ्य व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने विधानसभा में इस आशय की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज के गरीब एवं आर्थिक रुप से पिछड़े वर्ग को आय प्रमाण पत्र के आधार पर चिकित्सा सुविधा मुफ्त में ही उपलब्ध करवाती है। परन्तु राज्य के वृद्धाश्रमों, विधवा आश्रमों और अनाथ आश्रमों में शरण लेने वालों को आय का प्रमाणपत्र प्राप्त करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी प्रकार राज्य के मंदिरों के साधु संत महात्माओं को इस समस्या का सामना करना पड़ता है। इसलिए इन्हें भी सरकार चिकित्सा सुविधा मुफ्त में ही उपलब्ध करवायेगी।

More videos

See All