बिहार कैबिनेट की बैठक में 16 एजेंडों पर लगी मुहर, नए कर्मियों की पेंशन में 4% बढ़ा अंशदान

बिहार कैबिनेट की आज की हुई महत्वपूर्ण बैठक में कुल 16 एजेंड़ों पर मुहर लगी जिसमें राज्य सरकार ने आइटी पार्क के लिए जिम्मेदारी बेल्ट्रॉन को दी है। इसके साथ ही कैबिनेट में उस प्रस्ताव को भी मंजूरी  दी गई जिसमें अब उर्दू निदेशालय मंत्रिमंडल सचिवालय का हिस्सा बना दिया गया है। कैबिनेट ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के संशोधन विधेयक को भी आज अपनी मंजूरी दे दी है। इसके  साथ ही पुलवामा आतंकी हमले के शहीद अमरजीत कुमार के आश्रितों को नौकरी देने के प्रस्ताव को भी मंजूर किया गया तथा राज्य सरकार द्वारा NPS कर्मियों को 14 फ़ीसदी अंशदान देने के निर्णय को भी मंजूरी दी गई।
कैबिनेट के अन्य फैसले इस प्रकार हैं...
-बिहार सरकार 865 ANM की संविदा पर बहाली करेगी।
- बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन को 77 करोड़ की आवंटन राशि मिलेगी।
- फार्मासिस्ट संवर्ग नियामवली संसोधन पर लगी कैबिनेट की मुहर।

More videos

See All