राज्य में भ्रष्टाचार इतना अधिक कि खून खौलता है, बोले राज्यपाल मलिक

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार इतना है कि उनका खून खौलता है। कई नेता और नौकरशाह भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं। उन्होंने जांच का आदेश दिया है जिसमें दो या तीन पूर्व मंत्रियों की भूमिका की जांच की जा रही है। अगर वे दोषी पाए गए तो मैं सुनिश्चित करूंगा कि वे बख्शे नहीं जाएं। मैं यह नहीं देखूंगा कि वे किस पार्टी के हैं। 
उन्होंने कहा कि राज्य में इतना भ्रष्टाचार देखकर मेरा खून खौलता है, जहां अमीर और अमीर तथा गरीब और गरीब होते जा रहे हैं। आज मैं राज्य का राज्यपाल हूं और कल हो सकता है मैं साधारण नागरिक रहूंगा। मेरा नजरिया नहीं बदलेगा। 

इस राज्य में कदाचार के बारे में निजी तौर पर मैं अपनी राय व्यक्त कर सकता हूं। उन्होंने कहा कि राज्य के कानून के मुताबिक मेरे पास भले पर्याप्त अधिकार नहीं हो लेकिन मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विशेष अधिकार हासिल करने से भी नहीं हिचकिचाउंगा। राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए मैं किसी भी हद तक जाऊंगा।

More videos

See All