जर्मनी के प्रतिनिधिमंडल ने टाला हिमाचल का दौरा, आज मुख्‍यमंत्री से मिलने का था कार्यक्रम

हिमाचल प्रदेश में निवेश करने को लेकर शिमला आ रही जर्मनी की कंपनी के प्रतिनिधिमंडल का दौरा टल गया है। खराब मौसम के चलते उनकी फ्लाइट रद हो गई है, इस कारण जर्मनी की कंपनी के प्रतिनिधि सोमवार को शिमला नहीं पहुंच सके। इसकी पुष्टि करते हुए उद्योग विभाग के निदेशक हंसराज शर्मा ने बताया जर्मनी से आ रही कंपनी की टीम अब मानसून के बाद हिमाचल आएगी। जर्मनी की टीम ने हिमाचल के दौरे को मानसून तक टाल दिया है।
बता दें कि जर्मनी की टीम ने सोमवार को शिमला पहुंचना था। कंपनी की टीम ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर हिमाचल प्रदेश में निवेश को लेकर तैयार प्रस्ताव पर चर्चा करनी थी। जर्मनी का राइजन ग्रुप ऑफ कंपनी के प्रतिनिधि अपने अध्यक्ष डॉक्टर सतीश बत्रा की अगुवाई में आ रहे थे। बताया जा रहा है सोमवार को जर्मनी के साथ प्रदेश सरकार का निवेश को लेकर एमओयू साइन होना था। बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रदेश सरकार की टीम जर्मनी गई थी, जहां पर इस कंपनी के साथ भी निवेश को लेकर बातचीत हुई थी। इस दौरान इन्हें धर्मशाला में प्रस्तावित इन्वेस्टर मीट में निवेश करने के लिए प्रदेश सरकार ने न्योता भी दिया था, जिस पर राइजन कंपनी ने प्रदेश में निवेश की इच्छा जताई थी। इसी कड़ी में जर्मनी की कंपनी सोमवार को शिमला पहुंच रही थी।

More videos

See All