BSP विधायक के पति की गिरफ्तारी की मांग हुई तेज, आज से अनशन पर पूरा परिवार

बसपा विधायक रामबाई की मश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही। देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड को लेकर एक बार फिर सियासत गर्मा गई है। यहां एक तरफ बसपा विधायक रामबाई अपने पति गोविंद सिंह की बेगुनाही के लिए विधायकों का समर्थन जुटा रही हैं साथ ही एसआईटी गठित कराने की मांग कर रही हैं, वही दूसरी तरफ देवेंद्र चौरसिया के बेटे सोमेश चौरसिया ने गोविंद सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है। इसके लिए पूरा परिवार आज अनशन पर बैठने जा रहा है।

दरअसल,  देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी बसपा विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह का नाम पुलिस द्वारा हटाए जाने के विरोध में पुत्र सहित पूरा परिवार सोमवार से बस स्टैंड परिसर में भूख हड़ताल पर बैठेगा। इस बात की जानकारी पीड़ित परिवार ने एसडीएम कार्यालय और टीआई को दे दी है। पीड़ित परिवार ने आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। वे गोविंद सिंह का नाम एफआईआर से न हटाने, पुर्न जांच के आवेदन को निरस्त करने के विरोध पर अड़े हैं। बेटे सोमेश का कहना है कि यदि पुलिस प्रशासन ने गोविंद सिंह को गिरफ्तार नहीं करता है तो वे परिवार सहित अनिश्चित कालीन धरना भूख हड़ताल करने को मजबूर हो जाएंगे। जिसकी पूरी जवाबदारी सरकार और प्रशासन की होगी।

More videos

See All