
विधानसभा चुनाव के लिए अभी से जुट जाएं कार्यकर्ता : जगरनाथ
स्थानीय प्रखंड के बहुद्देशीय भवन नावाडीह में झामुमो प्रखंड इकाई का एक दिवसीय सम्मेलन संपन्न हुअ। यहां डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि सभी कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाएं। एक-एक गांव नहीं हर एक बूथ स्तर पर बैठक कर लोगों से मिलें। सरकार के किए गए राज्य और जनविरोधी कार्यों काे उजागर करें। स्थानीय समस्याओं का आकलन और समाधान के लिए सुझाव भी नोट करें। पूर्व मंत्री सीपी चौधरी लोकसभा चुनाव जीत कर सांसद बन तो गए लेकिन अब उनके सामने समस्या आन पड़ी है कि वे क्या लक्ष्य लेकर संसदीय क्षेत्र के विकास करने की बात करेंगे। कल तक वे कहते थे कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे गिरिडीह क्षेत्र में विकास कार्य हुए ही नहीं है। अब उन्हें अपना लक्ष्य आम जनता के बीच रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी 27 जुलाई से प्रतिदिन नावाडीह प्रखंड के दो-दो पंचायत में झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक की जाए। उक्त बैठकों में वे भी शामिल होंगे। साथ ही जिला समिति के भी लोग शामिल होंगे। सम्मेलन को जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, जिला सचिव जयनारायण महतो, बालेश्वर महतो, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामपुकार प्रसाद, मुखिया भेखलाल महतो, लालजी प्रसाद, पंसस जगरनाथ महतो, महिला नेत्री बिलसी देवी, नंदलाल नायक, गजाधर महतो, बृजलाल हांसदा, सोना राम आदि रहे।





























































