त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में दायित्वधारियों की रहेगी अहम भूमिका

 सितंबर-अक्टूबर में संभावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में दायित्वधारियों की भी अहम भूमिका रहेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की रविवार को दायित्वधारियों संग हुई बैठक में पंचायत चुनाव के लिए अभी से जुटने और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने पर जोर दिया गया। सूत्रों की मानें तो पंचायत चुनाव के मद्देनजर हर जिले में दो-दो दायित्वधारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
मुख्यमंत्री आवास के सभागार में हुई विभिन्न विभागों, निगमों व संस्थानों के अध्यक्ष व उपाध्यक्षों की बैठक में मुख्य रूप से पंचायत चुनाव, सदस्यता अभियान और पार्टी संगठन की मजबूती पर मुख्य रूप से फोकस रहा। सूत्रों के मुताबिक बैठक में शामिल हुए 46 दायित्वधारियों से कहा गया कि पंचायत चुनाव सिर पर हैं। इसमें उन्हें अहम भूमिका निभानी है। इस अवसर पर प्रत्येक जिले में दो-दो दायित्वधारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

More videos

See All