भाजपा ने 15 दिनों में बनाये 6.25 लाख नये सदस्य

भाजपा ने 6 जुलाई से सदस्यता अभियान शुरू किया है. इसके तहत पार्टी के सभी कार्यकर्ता जिला, मंडल, प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक व्यापक स्तर पर लोगों से मिलने-जुलने और पार्टी से जोड़ने का अभियान चला रहे हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस अभियान के तहत पिछले 15 दिनों में पार्टी ने सवा छह लाख नये सदस्य बना लिये हैं. ये आंकड़े शुरुआती स्तर के हैं. समेकित आंकड़े आने पर इनकी संख्या बढ़ने की संभावना है. उत्तर बिहार में बाढ़ से प्रभावित इलाकों में फिलहाल यह अभियान रुका हुआ है. बाढ़ प्रभावित अधिकतर इलाकों में सदस्यता अभियान अभी नहीं चलाया जा रहा है. 
इस बार पार्टी का मकसद मौजूदा सदस्यों की संख्या में कम से कम 25 फीसदी का इजाफा करना है. वर्तमान में भाजपा के सदस्यों की संख्या करीब 56 लाख है. इसमें 14 से 15 लाख नये सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सदस्यता अभियान को गति देने और इससे अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जोड़ने के लिए पार्टी के सभी बड़े नेताओं को क्षेत्रों में प्रवास करने के लिए कहा गया है. 

More videos

See All