Molitics Logo

धनबाद: पूर्व सांसद एके राय का शाम 4 बजे अंतिम संस्कार

पूर्व सांसद कॉमरेड एके रॉय का आज शाम चार बजे धनबाद में दामोदर नदी के मोहलबनी घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले नुनूडीह में दो बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा. आज सुबह मासस कार्यालय से उनकी अंतिम यात्रा निकली. इसमें बड़ी संख्या में नेता, मजदूर और आमलोग शामिल हुए. अंतिम संस्कार में राज्य सरकार की तरफ से मंत्री अमर बाउरी शरीक होंगे. सीएम रघुवर दास ने पूर्व सांसद की अंत्येष्ठि राजकीय सम्मान के साथ करने का निर्देश दिया.

पूर्व सांसद एके राय (अरुण कुमार राय) का रविवार को धनबाद में निधन हो गया. उनकी तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी. वह बीते 8 जुलाई से धनबाद के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने रविवार को आखिरी सांस ली.