सरकार का हर युवा को रोजगार देने का प्रयास

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि सरकार की सोच है कि किसी भी रूप से युवा बेरोजगार न रहे। ऐसे में जहां सरकारी व सार्वजनिक उपक्रमों में निरंतर युवाओं को शामिल किया जा रहा है वहीं अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए भी युवाओं की पौध को मार्केट की मांग के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। कौशल विकास के साथ युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करवाने में सरकार अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभा रही है। अठावले ने सीएम मनोहर लाल द्वारा हाल ही में गुरुग्राम में उद्यमियों के साथ कौशल शिक्षा-उद्योग समागम का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश के युवाओं को उचित मार्गदर्शन देते हुए उद्योग जगत के साथ जोड़ने की पहल प्रदेश सरकार की सराहनीय है।
रविवार को झज्जर के गांव दुल्हेड़ा में युवाओं के लिए डिजिटल युवा सक्षम युवा सशक्त देश सेंटर का शुभारंभ किया। अठावले ने कहा कि कौशल विकास के आधार पर युवाओं को जहां औद्योगिक इकाइयों से जोड़ा जा रहा है, वहीं स्वरोजगार के लिए भी उनका मार्गदर्शन सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर दुल्हेड़ा बारह खाप से उमेद सिंह देशवाल, संदीप देशवाल सहित क्षेत्र के युवा व अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।

More videos

See All