Molitics Logo

चिड़ियाखाना देखना ज्यादा पसंद किया लोगों ने: सुजन

वाममोर्चा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस सभा को फ्लॉप करार देते हुए कहा कि ममता बनर्जी जिस तरह  की भीड़ का दावा कर रही थीं वह पूरी तरह से विफल साबित हुआ. इस बार लोगों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गयी. लोग जो डर अथवा लालच में सभा में शामिल होने के लिए आये भी, तो वे सभा में जाने व भाषण सुनने की बजाय चिड़ियाखाना घूमने में ज्यादा रुचि लिये. 
उन्होंने कहा कि लोगों का यह मिजाज जताता है कि ममता बनर्जी की लोकप्रियता में भारी गिरावट आयी है. इसका फायदा अब वामपंथी दलों को उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा को बंगाल में स्थापित करने का श्रेय पूरी तरह से ममता बनर्जी को जाता है, क्योंकि उन्होंने ही भाजपा का हाथ पकड़ कर उसे मजबूत करने की दिशा में पहल की थी.