हार्दिक पटेल का बड़ा बयान, बीजेपी के खिलाफ चुप रहने वालों को बताया नपुंसक

 हार्दिक पटेल ने 20 जुलाई को अपना 26वां जन्मदिन मनाया और इस मौके पर उन्होंने बीजेपी के खिलाफ आंदोलन जारी रखने को कहा है।
उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों की अंतरात्मा को फिर से जागृत करने की आवश्यकता है। उन्होंने बीजेपी पर किसानों और युवाओं से जुड़े मुद्दों का समाधान करने में विफल करने का आरोप है।  इतना ही नहीं उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ नहीं बोलने वालों का ‘‘नपुसंक’’ बताया।
हार्दिक पटेल ने गांधीनगर में टॉउन हॉल में लोगों को संबोधित किया। पटेल ने कहा, कि बीजेपी ने गुजरात की सभी 26 सीटों पर जीत दर्ज की लेकिन इसके बावजूद किसानों, युवाओं और भारी शिक्षा शुल्क की समस्याएं बनी हुई है।
उन्होंने आगे कहा कि हमें कुछ करना होगा, हमें अपना आंदोलन जारी रखना होगा, और इसलिए हमें गुजरात के लोगों के विवेक को फिर से जागृत करना होगा।’’

More videos

See All