ऋचा पटेल को कॉलेज आने-जाने में लगता है डर, पिता ने CM से मांगी सुरक्षा

झारखंड की राजधानी रांची में सोशल साइट पर समुदाय विशेष पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने से सुर्खियों में आई छात्रा ऋचा पटेल अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है. महिला कॉलेज के ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की छात्रा ऋचा घटना के बाद से कॉलेज नहीं जा पा रही है. उसे डर है कि कहीं रास्ते में उस पर कोई जानलेवा हमला न कर दे.

बता दें कि मामले में जेल से रिहा होने के बाद ऋचा बीते 17 जुलाई को महिला आयोग की अध्यक्ष से मिलकर अपनी सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है, जिसके बाद ऋचा के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. हालांकि ऋचा और उसके परिजन इससे संतुष्ट नहीं हैं. मालूम हो कि फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के मामले में ऋचा भारती जेल जा चुकी है.

बहरहाल, ऋचा और उसके पिता प्रकाश पटेल का कहना है कि उन्हें अपने घर के पास कोई परेशानी नहीं होने वाली है. परेशानी कॉलेज आने-जाने के दौरान रास्ते में हो सकती है. ऋचा के पिता प्रकाश पटेल ने कहा कि वे अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर जल्द मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलेंगे. उनसे मिलकर वे अपनी बेटी को एक निजी महिला सुरक्षा गार्ड देने का आग्रह करेंगे.

 

More videos

See All