सत्‍ती बोले: रमेश धवाला मामले में सरकार ने सुनी दोनों पक्षों की बात

 भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है और परिवार में ऐसा नहीं होना चाहिए। यह लोकतंत्र है और ऐसा होता भी रहेगा। एक ओर राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष एवं ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला के खिलाफ शिकायत तो दूसरी ओर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष रही इंदु गोस्वामी के इस्तीफे के बाद प्रदेश भाजपा में बढ़ी तनातनी के बाद धर्मशाला में हुए त्रिदेव सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने दोनों मामलों में स्पष्ट रूप से कुछ भी कहने से गुरेज ही किया, लेकिन परोक्ष रूप से दोनों नेताओं के मामले को गलत ठहराया।
उन्होंने कहा, जो मामले सामने आ रहे हैं, उन्हें सुलझाते भी रहेंगे, क्योंकि सभी लोग पार्टी के साथ चल रहे हैं। रमेश धवाला के विरोध में उठे स्वरों पर सीएम जयराम ठाकुर के पास दोनों पक्षों के लोग गए हैं। सीएम ने दोनों पक्षों की बात को सुना है और वे कुछ न कुछ हल निकालेंगे। इंदु गोस्वामी पर उन्होंने कहा कि कुछ मामले परिवार के अंदर के होते हैं। परिवार में कभी एक तो कभी दूसरे से गलती हो जाती है, ऐसे में एक-दूसरे के प्रति कुछ न कुछ रहता है। इन सभी बातों को हम बैठकर ही सुलझाएंगे। पार्टी मजबूती से आगे बढ़ रही है और आगे भी ऐसे ही बढ़ती रहेगी।

More videos

See All