हिमाचल के नवनियुक्त राज्यपाल कलराज मिश्र, आज लेंगे पद एवं गोपनीयता की शपथ

हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल कलराज मिश्र रविवार शाम को शिमला पहुंचे। वह सोमवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। कलराज मिश्र को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश वी रामासुब्रमण्यन शपथ दिलाएंगे। शिमला पहुंचने पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व उनकी पत्नी साधना ठाकुर ने किया।
कलराज मिश्र ने कहा कि वह चाहते हैं कि हिमाचल विधानसभा सही तरीके से चले और संवैधानिक मर्यादाओं का पालन होना चाहिए। यह पहला मौका होगा कि किसी राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में
564 अतिथि मौजूद रहेंगे। राजभवन के दरबार हॉल में 264 सीटों की व्यवस्था है।
राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में 300 नए मेहमानों के शामिल होने की संभावना है। इसके लिए राजभवन के दरबार हॉल के साथ गैलरी में भी कुर्सियां लगाई गई हैं। शपथ ग्रहण समारोह को देखने के
लिए भीतर चार एलईडी लगाई जा चुकी हैं। राजभवन के प्रांगण में भी शपथ ग्रहण समारोह देखने के लिए बड़ी एलईडी की व्यवस्था की गई है। कलराज के बेटे अमित मिश्र एक दिन पहले ही राजभवन पहुंच गए थे।

More videos

See All