J&K गर्वनर सत्यपाल मलिक के बयान पर भड़के उमर अब्दुल्ला, ट्वीट कर कही ये बात

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आतंकियों को पुलिसवालों की जगह भ्रष्ट राजनेताओं और नौकरशाहों की हत्या करनी चाहिए. राज्यपाल के इस बयान के बाद सियासत गर्मा गई है. राज्य के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने सत्यपाल मलिक पर निशाना साधा है.
उनके इस बयान पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”यह शख्स जो एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं, एक संवैधानिक पद पर हैं, आतंकियों से कह रहे हैं कि जो भ्रष्ट नेता हैं उसे मार डालो. ऐसे शख्स को गैरकानूनी हत्याओं और कंगारू अदालतों के बारे में बात करने से पहले पता होना चाहिए कि उनके बारे में दिल्ली में क्या राय है.” गौरतलब है कि करगिल में भाषण के दौरान मलिक ने कहा कि भ्रष्ट नेता और नौकरशाह ही राज्य को लूट रहे हैं, इसलिए आतंकियों को इनकी हत्या करनी चाहिए, ना कि पुलिसवालों की और आम नागरिकों की.

More videos

See All