Molitics Logo

भाजपा के विकास मॉडल से खिसकी विपक्ष की जमीन : कैप्टन अभिमन्यु

नारनौंद हलके की जनता को विकास की तलब लग चुकी है और इस क्षेत्र की 36 बिरादरी अब एकजुट होकर भाजपा में शामिल होकर इसके हाथ मजबूत कर रही है। इससे विपक्षी पार्टियों के नेताओं की जमीन खिसक चुकी है। अब तो वे केवल लोगों को गुमराह करके अपनी जमीन तलाशने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। भाजपा सरकार द्वारा करवाए गए विकास को देखकर हर रोज सैकड़ों लोग इनेलो, कांग्रेस व जजपा सहित अन्य पार्टियों छोड़ रहे हैं और भाजपा का दामन थाम रहे हैं। उक्त शब्द वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने गांव भैणी अमीरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहे। इस दौरान गांव भैणी अमीरपुर के कर्मबीर कालीरमन, नरेन्द्र लोहान उर्फ काला, रामकेश लोहान, राजबीर कोहाड़, संपत, बलजीत डेयरी वाला, संजय शर्मा, सुरेश कालीरमन सहित कई लोगों ने भाजपा का दामन थामा।