'कटमनी' के खिलाफ BJP के प्रदर्शन से निपटने के लिए ममता बनर्जी अपनाएंगी ये रणनीति

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भाजपा के खिलाफ समूचे राज्य में 'कालाधन लौटाओ' प्रदर्शन करने का आग्रह किया. पार्टी प्रमुख ने बंगाल में भाजपा द्वारा 'कट मनी' के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शन के जवाब में आंदोलन करने का आग्रह किया है. ममता ने भगवा पार्टी पर आम लोगों को 'कट मनी' के संदर्भ में गुमराह करने और इस मुद्दे को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर हमला करने का आरोप लगाते हुए 'कालाधन लौटाने' की मांग को मुद्दा बनाकर पार्टी कार्यकर्ताओं से राज्य के सभी प्रशासनिक ब्लॉकों में भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करने को कहा.
उन्होंने कहा, "मेरा नेक इरादा है. मैंने पार्टी के लोगों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि आम लोग हमारी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न हों. कल्याणकारी योजनाओं का लाभ निचले स्तर तक पहुंचाना हम जैसी गरीबों की सरकार का कर्तव्य है. लेकिन अब भाजपा के गुंडे तृणमूल कांग्रेस के नेताओं से कट मनी लौटाने को कह रहे हैं." ममता ने तृणमूल शहीद दिवस की रैली पर कहा, "उनसे पहले कालाधन लौटाने लाने के लिए कहिए."

More videos

See All