कांग्रेस ने सैर सपाटा किया, हम निवेशक लेकर आए : जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर मीट के प्रयास कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भी होते थे। लेकिन अंतर इतना है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इन्वेस्टर मीट महज सैर सपाटे तक सीमित थी। कांग्रेस ने इन्वेस्टर मीट के नाम पर रस्म अदायगी की। लेकिन भाजपा सरकार इन्वेस्टर मीट पर गंभीरता दिखा रही है। हम निवेशक लेकर आए हैं। जयराम ठाकुर ने शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कांग्रेस नेताओं से सवाल किया कि उन्हें ऐसे कौन से उद्योगपति दिखाई दे रहे हैं जिन्हें सरकार लाभ देने का प्रयास कर रही है।
ग्लोबल इन्वेस्टर मीट को लेकर साइन किए गए एमओयू को लेकर श्वेतपत्र जारी करने की कांग्रेस की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अभी से हिसाब मांगने लग गए हैं। वक्त आने पर हिसाब दिया जाएगा। प्रदेश के विकास के लिए जो भी उचित होगा तथा जिससे लोगों का विकास होगा, वही किया जाएगा। सरकार के कार्यो को कांग्रेस पचा नहीं पा रही है। इसलिए इस तरह की बातें कर रही है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को सलाह दी कि वे प्रदेश हित में आगे आकर सहयोग दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह प्रदेश में निजी क्षेत्र में विकास में योगदान देना चाहते हैं। कानून व नियमों की परिधि में रहकर निवेश करना चाहते हैं तो उनका स्वागत होना चाहिए।

More videos

See All