BJP नेता खुराना बोले- अनधिकृत कॉलोनी पर झूठ बोल रहे केजरीवाल, केंद्र से मांगा समय

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दावा किया था कि जल्द ही दिल्ली में रहने वाली अनधिकृत कॉलोनी की जनता को उनके मकान का मालिकाना हक मिल जाएगा. मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस ऐलान के बाद विपक्षी दल केजरीवाल को घेरने की तैयारी में लग गए हैं.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कहना है कि केजरीवाल सरेआम जनता को गुमराह कर रहे हैं, क्योंकि 6 महीने बाद दिल्ली में चुनाव है. वहीं, दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की दिल्ली की जनता से झूठ बोलने की आदत हो चुकी है.
हरीश खुराना ने कहा, 'प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने दावा किया कि वे कॉलोनियों को नियमित करने जा रहे हैं, जबकि खुद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से सर्वे के लिए 2021 तक का समय मांगा है. इसके बाद डीडीए दो-तीन महीने लेगा उस डाटा को इकट्ठा करके आगे बढ़ाने के लिए.'
हरीश खुराना ने दावा किया कि उनके हाथ केजरीवाल सरकार का कागज लगा है जिसमें केजरीवाल ने अनधिकृत कॉलोनी का सर्वे करने के लिए 2021 तक का समय मांगा है.
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा, 'यदि उनका दावा गलत है तो केजरीवाल सामने आकर मना करके दिखाएं कि उन्होंने सर्वे करने के लिए 2021 तक का समय नहीं मांगा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को डेवलपमेंट चार्ज और प्रोसेसिंग चार्ज भी तय करने हैं, मगर अब तक इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ है.'
हरीश खुराना ने कहा कि केजरीवाल अनधिकृत कॉलोनी के लिए कितने गंभीर हैं, यह इससे पता चलता है कि अनधिकृत कॉलोनी के लिए  Seprate sale दिल्ली सरकार को बनानी है, मगर वह अब तक नहीं बनाई गई है.
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा, 'केजरीवाल वोटों की राजनीति के लिए झूठ बोल रहे हैं. केजरीवाल सामने आकर जवाब दें कि क्या उन्होंने 2021 तक का समय सर्वे करने के लिए नहीं मांगा है?  ऐसे में यदि अनधिकृत कॉलोनियों का सर्वे 2021 तक होगा तो फिर कॉलोनी के नियमितीकरण का ऐलान चुनाव से महज 6 महीने पहले क्यों किया गया है.'

More videos

See All