राजद लोकतांत्रिक के नेता गौतम सागर राणा ने की हेमंत सोरेन से मुलाकात, गठबंधन पर हुई चर्चा

राजद लोकतांत्रिक के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम सागर राणा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल नेता प्रतिपक्ष एवं झामुमो कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मिले। नेतआों के बीच करीब 45 मिनट बातचीत हुई। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव प्रमुख रहा। गौतम सागर राणा ने कहा कि हमलोगों ने महागठबंधन के नेताओं के साथ अनेकों ज्वलन्त विषयों पर जनहित में लंबे वक्त तक एक साथ संघर्ष और काम किया है। हमलोगों का विचारधारा भी लगभग मिलता जुलता रहा है। हेमंत सोरेन प्रतिपक्ष के साथ-साथ गठबंधन के बड़े नेता हैं। समान विचारधारा वाले दलों को हमेशा एकजुट रखने के पक्षधर रहे हैं। वे लोग भी एक सेकुलर गठबंधन के पक्षधर रहे है।
राजनीति संभावनाओं का खेल: राणा
राणा ने कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है। परिस्थिति अनुसार सभी विकल्पों के साथ निर्णय लिया जा सकता है। हेमंत सोरेन ने कहा कि गौतम सागर राणा झारखण्ड के वरिष्ठ नेताओं की गिनती में रहे है। इन्हें लंबी राजनीतिक अनुभव प्राप्त है। ये बेहद ही कर्मठ और जुझारू नेता हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को शिकस्त देने के लिए हम सभी लोगों को एक साथ मिलकर लड़ने की जरूरत है। उसमें राजद लोकतांत्रिक भी महत्वपूर्ण साथी है। राजनीतिक समयनुसार सभी पहलुओं पर पुनः मिल बैठकर वार्ता के साथ सकारात्मक विचार किया जायेगा। हेमंत से मिलने वालों में पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश यादव, आबिद अली, प्रणय कुमार बबलू, कमल पांडेय, चंद्रशेखर भगत आदि उपस्थित थे।

More videos

See All