साइबर अपराध से निपटने को पुलिस अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

 झारखंड में बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए क्राइम ब्रांच ने अपने विभाग को और मजबूत करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में शनिवार को राजधानी रांची स्थित सीआइडी मुख्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। साइबर क्राइम एवं एटीएम कार्ड फ्रॉड का अनुसंधान विषय पर कार्यशाला का आयोजन सीआइडी के एडीजी के निर्देशानुसार किया गया था
इस कार्यशाला में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के चीफ (रिस्क मैनेजमेंट) भरत पांचाल एवं उनके सहयोगी आशीष शाह ने अपराध अनुसंधान विभाग, एटीएस साइबर पुलिस स्टेशन एवं अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय के पुलिस उपाधीक्षक एवं पुलिस निरीक्षकों को प्रशिक्षित किया। इस दौरान उन्हें विभिन्न तरह के एटीएम कार्ड फ्रॉड एवं साइबर अपराध के अनुसंधान के विषय में जानकारी दी गई। मौके पर सीआइडी के आइजी रणजीत प्रसाद, एसपी एटीएस विजयालक्ष्मी, एसपी सीआइडी मनोज रतन चोथे आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
 
 

More videos

See All