गरीब रथ ट्रेन पर सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट, लिखा- अगर ये रिपोर्ट सटीक तो यह अनुचित निर्णय

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को गरीब रथ ट्रेनों को बंद करने की खबरों को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि ये ट्रेनें आम लोगों को सस्ती दरों पर एसी यात्रा की सुविधा प्रदान करती हैं, इससे उन्हें सबसे अधिक फायदा होता है। वहीं, रेलवे मंत्रालय ने भी ट्वीट करते हुए ये साफ किया कि काठगोदाम और जम्मू तवी के बीच चलने वाली ट्रेन की नंबर 12207/08 और कानपुर से काठगोदाम के बीच चलने वाली 12209/10 गरीबरथ एक्सप्रेस 4 अगस्त 2019 से फिर से शुरू कर दी जाएगी। 
रेलवे ने लिखा कि उत्तरी रेलवे में कोच की कमी है। जिसके चलते उनके द्वारा दो जोड़ी गरीबरथ ट्रेन काठगोदाम और जम्मू तवी के बीच चलने वाली ट्रेन की नंबर 12207/08 और कानपुर से काठगोदाम के बीच चलने वाली 12209/10 को एक्सप्रेस के तौर पर चलाया जा रहा है। जिन्हे 4 अगस्त 2019 से फिर से गरीब रथ के नाम से ही चलाया जाएगा। रेलवे गरीब रथ की संख्या कम नहीं कर रहा है।   

More videos

See All