माधवी मुखर्जी ने भाजपा से अपने संबंधों को नकारा, लगाया गुमराह करने का आरोप

सत्यजीत राय की सुपरहिट फिल्म ‘चारुलाता’ में शानदार भूमिका निभानेवाली बंगाली अभिनेत्री माधवी मुखर्जी ने भारतीय जनता पार्टी से किसी भी तरह से संबंध होने से गुरुवार को इनकार किया है.
इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें बांग्ला फिल्म उद्योग के एक संगठन का समर्थन करने के लिए गुमराह किया गया था. उन्हें बाद में पता चला कि वह संगठन भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ है. इसके बाद उन्होंने उससे अपना नाता तोड़ लिया है.
77 वर्षीय अभिनेत्री एक वीडियो के बाद विवादों में घिर गयीं, जिसमें उन्हें नवगठित बंगीय चलचित्र परिषद (बीसीपी) का समर्थन करते हुए देखा गया, जो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो में, माधवी मुखर्जी को यह कहते हुए सुना गया कि वह आनेवाले वर्षों में बीसीपी को अपना सारा समर्थन देंगी, क्योंकि यह सिने कलाकारों और तकनीशियनों के लिए काम कर रहा था.

More videos

See All