जनहितैशी कार्यों की वजह से इनेलो और कांग्रेस के नेता बीजेपी में आना चाहते है: अनिल विज

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य के विपक्षी दलों के पास नेता, नीति और नीयत के अभाव के कारण उनके नेता भारतीय जनता पार्टी की ओर आकर्षित हो रहे हैं। विज ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा किए जा रहे जनहितैशी कार्यों के कारण इनेलो और कांग्रेस के नेताओं का बीजेपी में आने का आकर्षण बढ़ रहा है। ये लोग इन पार्टियों में अपनी बात खुलकर कह नही पा रहे थे, जिसके कारण वे वहां घुटन महसूस करने लगे हैं। इसलिए हर रोज राज्य की विपक्षी पार्टियों का कोई न कोई एमएलए, एमपी या बड़ा नेता बीजेपी में आ रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को भाजपा में आने की पूर्ण स्वतंत्रता तथा अधिकार है। यदि कोई भी व्यक्ति, नेता या विधायक भाजपा का साथ देना चाहता है तो पार्टी उनका स्वागत करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में आने का यह मतलब नही है कि आने वालों की टिकट पक्की हो गई है। इसलिए नेताओं को स्वयंहित से ऊपर उठकर जनहित के लिए आना चाहिए।

More videos

See All