हरियाणा सरकार की पेंशनरों को बड़ी राहत, मंहगाई भत्ते में की गई बढोत्तरी

हरियाणा सरकार ने छठे वेतन आयोग के अनुसार पेंशन/ पारिवारिक पेंशन लेने वाले पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को देय मंहगाई राहत की पहली जनवरी, 2018, पहली जुलाई, 2018 और पहली जनवरी, 2019 को देय किस्तें जारी करने का निर्णय लिया है। वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस आशय के एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
उन्होंने बताया कि पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को मंहगाई राहत भारत सरकार की तर्ज पर दी जाएगी। इसके अनुसार, मंहगाई राहत की दर पहली जनवरी, 2018 को 139 प्रतिशत से तीन प्रतिशत बढ़ाकर 142 प्रतिशत, पहली जुलाई, 2018 को 142 प्रतिशत से छ: प्रतिशत बढ़ाकर 148 प्रतिशत और पहली जनवरी, 2019 को 148 प्रतिशत से छ: प्रतिशत बढ़ाकर 154 प्रतिशत की जाएगी। उन्होंने बताया कि कई व्यक्तिगत पेंशनरों और पेंशनर्स एसोसिएशनों द्वारा मंहगाई राहत की दर संशोधित करने के संबंध में अनुरोध किए तथा प्रतिवेदन दिए गए थे।

More videos

See All