केंद्रीय मंत्री बोली- मनप्रीत ने स्लज कैरियर की क्षमता नहीं बढ़ाने दी, 16 करोड़ ट्रस्ट को दिए

बठिंडा में बाढ़ जैसे हालात बुधवार को भी बने रहे। इससे निपटने और लोगों को राहत देने पर मंथन करने की बजाय हलके की सांसद केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और वित्तमंत्री मनप्रीत बादल एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। हरसिमरत ने बारिश से हुए जलभराव से बिगड़े हालात के लिए वित्तमंत्री मनप्रीत बादल को जिम्मेवार ठहराया। कहा- मनप्रीत ने शहर का ड्रेनेज प्रबंध करवाने की बजाए शहर की लाइफलाइन स्लज कैरियर की क्षमता बढ़ाने के लिए बनने वाली 12 किलोमीटर राइजिंग मेन का काम बंद करवा दिया, जबकि उनकी सरकार में 4 किलोमीटर का हिस्सा बनवाया गया था। 
हरसिमरत ने कहा, केंद्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन से मिले 16 करोड़ रुपए भी निगम की बजाय इंप्रूूवमेंट ट्रस्ट को जारी कर दिए गए, जिससे शहर के ड्रेनेज प्रबंध प्रभावित हुए और पानी की निकासी न होने से बाढ़ से जैसे हालात पैदा हो गए। उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में पहला वादा ही शहर के ड्रेनेज प्रबंध को सौ फीसदी दुरुस्त करने का किया था। उन्होंने कहा कि शहर को अमरुत योजना के तहत 48 करोड़ के प्रोजेक्ट की मंजूरी केंद्र से मिली है, जिससे 5 किलोमीटर नई सीवरेज लाइन, 16 नए इलाकों के 5 हजार परिवारों को फायदा होगा। अगर राज्य सरकार वाक्य ही गंभीर है तो इसमें अपनी 30 फीसदी हिस्से की राशि तुरंत जमा करवाए।

More videos

See All