नान घोटाले मामले की हाईकोर्ट में अब लगातार होगी सुनवाई

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाले मामले को लेकर हाईकोर्ट ने गुरुवार को बड़ा फैसला दिया है। अब इस हाईप्रोफाइल मामले की कोर्ट में लगातार सुनवाई होगी। इसके लिए कोर्ट ने 26 अगस्त से तारीख तय कर दी है। सुनवाई चीफ जस्टिस की बेंच में डे-टू-डे आधार पर 2 सितंबर तक चलेगी। इसमें हर पक्षकार के बहस के लिए समय निर्धारित कर दिया है। 
जानकारी के मुताबिक, सीजे के डिवीजन बैंच में इस मामले की सुनवाई होगी। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने कहा है कि मामले से संबंधित याचिकाकर्ता जो भी दस्तावेज जमा करना चाहे 14 अगस्त तक कर दें। नागरिक आपूर्ति निगम (नान) में हुए करोड़ों के घोटाले को लेकर सामाजिक संगठन हमर संगवारी, अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव, वीरेंद्र पाण्डे और अन्य ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई थी।

More videos

See All