हरियाणा विधानसभा सत्र में इस बार बदला-बदला होगा मिजाज, बदल जाएगा सिटिंग प्लान

हरियाणा विधानसभा का मॉनसून सत्र 2 अगस्त से शुरु हो रहा है जो कि छह अगस्त तक चलेगा। इस बार विधानसभा के सत्र में खास बात यह रहेगी कि विधानसभा में सिटिंग प्लान बदल जाएगा और कई नेताओं के बैठने के ठिकाना भी बदल सकता है।
इस बार के विधानसभा सत्र में सबसे बड़ी बात विपक्ष के नेता की कुर्सी पर है। इनेलो की तरफ से नेता अभय सिंह चौटाला के हाथ से नेता प्रतिपक्ष का पद जा चुका है ऐसे में अब इस सीट पर कौन काबिज होगा इसको लेकर विधानसभा सत्र से पहले ही तय हो जाएगा।
विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि विधायक दल की बैठक में एक प्रस्ताव पारित कराकर देना जरुरी है लेकिन इस तरह का प्रस्ताव हमें नहीं मिला है। उन्होने कहा कि विपक्ष दल के नेता को लेकर अगर कोई प्रस्ताव मिलता है तो यह पद कांग्रेस को दे दिया जाएगा।
स्पीकर ने यह भी स्वीकार किया कि इसके बाद विधानसभा में सिटिंग प्लान भी बदल जाएगा। और जिन सीटों पर इनेलो के विधायक काबिज होते थे उन सीटों पर कांग्रेस के विधायक आसीन हो जाएंगे।

More videos

See All