कैग रिपोर्ट: राजस्थान में प्रत्येक व्यक्ति पर है 40 हजार रुपए का कर्ज

राज्य में प्रत्येक व्यक्ति पर 40 हजार रुपए का कर्जा है. बीते वित्त वर्ष में सरकार अपना तय बजट खर्च करने में असफल रही है. 15,990 करोड़ रुपए के पूरक प्रावधानों की राशि खर्च ही नहीं की गई. बिजली कंपनियों का घाटा बढ़ गया है. प्रदेश में 3101 लोगों ने 30.37 लाख वर्गमीटर राजकीय भूमि का अतिक्रमण कर रखा है. खनिज सेक्टर में विभिन्न मामलों में 147.33 करोड़ रुपए की वसूली नहीं हुई. जीएसटी के मामलों में करोड़ों रुपए की गड़बड़ी हुई है.
विधानसभा में बुधवार को पेश किए गए भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के वार्षिक प्रतिवेदन में इन तथ्यों का खुलासा हुआ है. कैग रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2017-18 में कुल राजकोषीय घाटा 25,342 करोड़ रुपए दर्शाया गया है. यह एफआरबीएम अधिनियम के तय लक्ष्य तीन प्रतिशत से थोड़ा ज्यादा रहा है. कैग के आंकड़ों में यह 3.02 फीसदी पाया गया है. प्रतिवेदन में कैग अधिकारियों ने 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष में 448.67 करोड़ रुपए की तय वसूली करने में सरकारी तंत्र की नाकामी उजागर की है.

More videos

See All