सुर्खियां- महिला रेजीडेंट ने की आत्महत्या, सीनियर्स सवालों के घेरे में, बीजेपी का वाकआउट

राजधानी जयपुर में महिला रेजीडेंट की आत्महत्या की घटना ने चिकित्सा महकमे में हड़कंप मचा दिया है. मृतक रेजीडेंट के परिजनों ने सीनियर्स पर टॉर्चर करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. गुरुवार को प्रदेश से प्रकाशित तमाम अखबारों ने इस मसले को प्रमुखता से पाठकों के सामने रखा है. सरदारशहर पुलिस की हिरासत में मारे युवक के मामले में प्रदेश के डीजीपी ने कहा कि वे उस परिवार के साथ जो कुछ भी हुआ है उसके लिए वे क्षमा प्रार्थी हैं. वहीं विधानसभा की कार्यवाही भी आज अखबारों की सुर्खियों में शामिल है.
राजस्थान पत्रिका ने महिला रेजीडेंट साक्षी गुप्ता आत्महत्या प्रकरण में मृतका की मां के हवाले से बताया है कि इसके लिए सीनियर्स दोषी हैं. सीनियर्स के टॉर्चर के कारण ही साक्षी ने आत्महत्या की है. मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में कॉलेज के तीनों अतिरिक्त प्राचार्य की जांच कमेटी बनाई है. अखबार ने आज डीजीपी भूपेन्द्र सिंह यादव का साक्षात्कार भी प्रकाशित किया है. इस साक्षात्कार में डीजीपी ने सरदारशहर पुलिस की हिरासत में हुई आरोपी युवक की मौत के मामले में खेद प्रकट करते हुए कहा कि उस परिवार के साथ जो कुछ हुआ उसके लिए वे क्षमाप्रार्थी हैं.

More videos

See All